#Yoga Fights Diabetes
माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के जून अंक में अगले एक वर्ष में भारत को योग द्वारा मधुमेह मुक्त करने का आह्वान किया है।जिसके लिए उन्होंने हैशटैग दिया है -
Yoga fights diabetes
इस सम्बन्ध में किसी के पास भी अगर अपनी कोई रिसर्च हो तो वह माननीय प्रधानमन्त्री जी तक पहुँचाने का कष्ट करें। या फिर हम तक पहुचाये। हम उनके नाम से ही उस रिसर्च को वहाँ तक पंहुचा देंगे। इससे आपके द्वारा किसी और का भी भला होगा।
अतः याद रखे -
# Yoga Fights Diabetes

No comments:
Post a Comment